Spiritual Journey Daaji
Kamlesh D Patel

ध्‍यान के प्रख्‍यात शिक्षक कमलेश डी. पटेल, जिन्‍हें लोग प्रेम से दाजी कहते हैं, का जन्‍म भारत में हुआ। बचपन से ही उनकी अध्यात्म में रूचि थी और अंततः वे अपने गुरु, शाहजहाँपुर के, श्री रामचन्द्र जी (बाबूजी) से मिले जो श्री रामचन्द्र मिशन के संस्‍थापक तथा प्रथम अध्यक्ष थे | बाबूजी की महासमाधि के बाद, कमलेश ने श्री रामचन्द्र मिशन के द्वितीय अध्यक्ष, श्री पार्थसारथी राजगोपालाचारी जी के मार्गदर्शन में अपनी यात्रा जारी रखी। अब वे श्री रामचन्द्र मिशन के अध्यक्ष हैं तथा लोगों को हार्टफुलनेस ध्यान सिखाते हैं |

वे उन सभी के लिए एक आदर्श हैं जो एक मनुष्य के रूप में विकसित होने तथा अपनी चेतना को विस्तृत करना चाहते हैं। वे एक आध्यात्मिक उत्प्रेरक हैं जिनमें पूर्वी हृदय तथा पश्चिमी सोच का परिशुद़ध मिश्रण है और वे विभिन्‍न व्‍यवसायों और पृष्ठिभूमि के लोगों से जुड़ जाते हैं तथा आज के युवाओं पर विशेष ध्‍यान देते हैं।

दाजी के बारे में और अधिक जानकारी के लिए कृपया http://www.daaji.org पर देखें।