
गायत्री कन्नन
गायत्री कन्नन ‘हार्टफुलनेस वेलनेस प्रोग्राम्स’ की कार्यक्रम समन्वयक है और हार्टफुलनेस मीडिया टीम में स्वयंसेवी अनुवादक एवं सामग्री निर्माता के रूप में कार्य करती है। वह कान्हा शांतिवनम् में रहती है। उसके कार्यक्षेत्र में कार्यक्रम डिज़ाइन, ऑडियो या वीडियो सामग्री तैयार करना और कल्याण एवं आंतरिक विकास पर आधारित संकलन शामिल है। लेखन के प्रति उसका प्रेम उसके जीवन को देखने और जीने के नज़रिए को निरंतर आकार देता है।
Copyright © 2026. Heartfulness Education Trust. All rights reserved.